Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?

nk6027555
6 Min Read

Hello दोस्तों Welthinfo  Blog  मेंआपका स्वागत है दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ? यह कैसे काम करता है | दोस्तों स्टॉक या शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग अलग-अलग प्रकार के होते हैं | जो निम्नलिखित है |

Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?

  1. Intraday Trading means(Same day)

Share Market (शेयर बाजार) में बहुत सारे अलग-अलग कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को ट्रेडिंग कहते हैं इसमें Intraday  ट्रेडिंग भी शामिल है जब कोई निवेशक किसी कंपनी के शेयर  को 1 दिन में ही खरीद कर उसी दिन बेच देते हैं तो उसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं शेयर मार्केट के खुलने का समय सुबह 9:15 है और बंद होने का समय 3:30 है इसके बीच जितने भी लोग शेयर  को खरीद कर कुछ लाभ लेकर उसी दिन बेच देते हैं इंट्राडे में लाभ कमाना  मुश्किल होता है क्योंकि इसमें हमेशा चार्ट और Market News पर हमेशा ध्यान देना होता है | Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?

2. Swing Trading 

शेयर मार्केट(Share Market) में जब कोई निवेशक शेयर को खरीद कर कम से कम 1 दिन और ज्यादा से ज्यादा एक महीने तक रखकर बेचते हैं उसे स्विंग ट्रेड(Swing Trading) कहा जाता है इसमें निवेशक  कम समय के लिए नियोजन करता है और अपने सेट किए गए लक्ष्य के अनुसार लाभ बनाकर शेयर को देता है स्विंग ट्रेड(Swing Trading) करने के लिए निवेशक को शेयर के चार्ट और न्यूज़ पर ध्यान देना होता है अगर लाभ का लक्ष्य एक महीने से पहले पूरा हो जाता है तब भी निवेशक शेयर को बेच सकता है | Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?

3. Option Trading 

(Option Trading)ऑप्शन ट्रेडिंग में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर काम किया जाता है इसमें निवेशक एक निर्धारित समय के दौरान एक संपत्ति या शेयर  को खरीदने या बेचने का अधिकार रखता है इसमें शेयर को खरीदने के लिए प्रीमियम के रूप में कुछ कीमत चुकाना पड़ता है जिसमें एक निर्धारित समय के अन्दर शेयर  को खरीदने के लिए कीमत के तौर पर पूरा पैसा नहीं देकर कुछ प्रीमियम का भुगतान किया जाता है इसमें निवेशक के पास विकल्प होता है कि वह निर्धारित समय पर शेयर  को खरीद भी सकता है या नहीं भी खरीद सकता है इसमें अगर निवेशक शेयर नहीं खरीदता  है तब उनका प्रीमियम के रूप में दिया गया कीमत वापस नहीं किया जाता है हमेशा शेयर  के कीमत बढ़ने  पर ही निवेशक शेयर खरीदतें  है क्योंकि इससे निवेशक को लाभ होता है इसमें जोखिम होने का संभावना बहुत कम होता है | (Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?)

Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?

4. Short Term Trading 

(Short Term Trading) शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में निवेशक 6 महीने से ज्यादा और 12 महीने से कम समय तक शेयर  को रख सकता है और अपने लक्ष्य लाभ होने तक इंतजार करता है इसके बीच अगर उसके लक्ष्य के अनुसार लाभ  मिल जाता है तो निवेशक शेयर को बेच सकता है इसमें 6 महीना से ज्यादा और 12 महीने से कम तक के अवधि में जो शेयर खरीदा और बेचा जाता है उसे(Short Term Trading) शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग कहते हैं | (Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?)

Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?

5. BTST(Buy Today Sell Tomorrow)

BTST(Buy Today Sell Tomorrow) में निवेशक शेयर को 1 दिन खरीद कर दूसरे दिन बेच देता है इस तरह के ट्रेनिंग को BTST कहते हैं | (Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?)

6. STBT(Sell Today Buy Tomorrow)

STBT (Sell Today Buy Tomorrow) इसमें निवेशक शेयर को 1 दिन बेचकर दूसरे दिन खरीद लेता है इस तरह के ट्रेडिंग को STBT कहते हैं |

7. Long Term Trading/Investment

(Long Term Trading/Investment) लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग में 1 साल से ज्यादा दिन तक शेयर  को रखते हैं भारत में बहुत सारे निवेशक हैं जो लंबे समय के लिए शेयर  में अपना पूंजी निवेश करते हैं इसमें  कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा कोई सीमित  समय नहीं है इस तरह के निवेश में जोखिम का संभावना बहुत कम होता है क्योंकि लॉन्ग टाइम में निवेशक निवेश करने से पहले ठीक से अनुसंधान करते हैं और जोखिम प्रबंधन को भी ध्यान में रखते हैं | (Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?)

Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हमने बात किया कि ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट के कितने प्रकार होते हैं दोस्तों इससे पहला ब्लॉग में मैंने बात किया था स्टॉक मार्केट के बारे में दोस्तों आशा करता हूं किआपको यह लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो कमेंट में जरूर अपना राय दें अगर इससे संबंधित आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद !

(Trading/Investment कितने प्रकार के होतें हैं ?)

Free Demate Account खोलने के लिए click करें AngelOne 

यह भी जाने Stock Market क्या होता है ?

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *