-
Stock Market या Share Market क्या होता है
Hello दोस्तों आप सभी का welthinfo Blog मे स्वागत है | इस लेख मे हम आपको बताएंगे की Stock Market क्या होता है ? और यह कैसे काम करता है ?शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट एक वितिय बाजार होता है जहां अलग-अलग कंपनियों के शेयर का खरीद और बिक्री होता है शेयर एक कंपनी की स्वामितविक एक किस्म का हक होता है और जब आप कंपनी के शेयर को खरीदतें हैं तो आप उसे कंपनी के हिस्सेदार बनते हैं और उस कंपनी में आप कुछ प्रतिशत के मालिक होते हैं जो लोग शेयर खरीदतें हैं उसे शेरहोल्डर कहा जाता है यदि कंपनी को भविष्य में किसी तरह का लाभ होता है तो कंपनी उस लाभ में से कुछ हिस्सा शेयरहोल्डर(Share Holder )को भी देती है जिसे डिविडेंड(Dividend) कहा जाता है |और शेयर के कीमत में बढ़ोतरी से भी शेयरहोल्डर को लाभ होता है इंटरनेट के आने से शेयर को खरीदना और बेचना बहुत ही आसान हो गया है इसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट खोलना होता है जो आप इंडिया में बहुत सारे ब्रोकर हैं आप वहां ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोलकर शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं इंटरनेट के अनुपस्थिति में शेयर को खरीदना और बेचना बहुत ही मुश्किल होता था लोगों को शेयर बाजार में शेयर को खरीदने और बेचने के लिए प्रत्यक्ष रूप से स्टॉक एक्सचेंज(Stock Exchange) पर जाना होता था और उचित जानकारी भी ठीक से नहीं मिल पाती थी अर्थात इंटरनेट के अनुउपस्थिति में शेयर बाजार में शेयर को खरीदने और बेचने के लिए बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है घर बैठे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी कंपनियों के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं शेयर बाजार मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित है |(Stock Market क्या होता है ?)
-
Type of Stock Market
1. Primary Market (प्राथमिक बाजार ) इसमें कंपनी पब्लिक(Public) से पैसा जुटाना के लिए अपने हिस्से के शेयर को पहली बार मार्केट में बेचती (Sale ) है जिसे आईपीओ(IPO) भी कहते हैं अर्थात इस प्रक्रिया में कंपनी अपने हिस्से के शेयर को आईपीओ(IPO )के जरिए पब्लिक में बेचती है |(Stock Market क्या होता है ?)
2. Secondary Market (द्वितीय बाजार ) इसमें पहले से बाजार में उपलब्ध शेयर्स का विनिमय(Exchange) होता है यहाँ निवेशक(Investor) एक दूसरे से शेयर्स को खरीद और बेच सकते हैं |(Stock Market क्या होता है ?)
-
स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange)
आइए दोस्तों अब हम स्टॉक एक्सचेंज(Stock Exchange) पर नजर डालते हैं स्टॉक एक्सचेंज(Stock Exchange) एक ऐसा स्थान होता है जहां निवेशक प्रतिभूतियों यानी शेयर को खरीदतें और बेचते हैं स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) शेयर बाजार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जब कोई कंपनी स्टॉक मार्केट से सूचीबद्ध होती है तो वह स्टॉक एक्सचेंज से सूचीबद्ध होती है भारत के दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) है और इन दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री नियंत्रण चलती रहती है एनएससी(NSE) यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange)और बीएसई यानी (Bombay Stock Exchange) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ये दोनों स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में है इंटरनेट के अनुपस्थिति में लोगों को शेयर खरीदने और बेचने के लिए मुंबई जाना होता था और काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था |(Stock Market क्या होता है ?)
-
Stock Market कैसे काम करता है ?(Stock Market क्या होता है ?)
शेयर को खरीदना और बेचना एक ऐसी प्रक्रिया है जो निरंतर चलते रहती है 1 दिन में लाखों लोग अलग-अलग तरह के कंपनियों का शेयर्स खरीदते और बेचते हैं इसके चलते शेयर्स के कीमत में उतार चढ़ाव होता रहता है यदि शेयर्स का डिमांड बढ़ता है तो कीमत में भी बढ़ोतरी होती है अगर शेयर्स का डिमांड घटता है तो उसके कीमत भी टूटते हुए नजर आती है शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले एक डीमैट खाता (Demate Account) खोलना होता है भारत में बहुत सारे ब्रोकर हैं जैसे Upstox , Zeerodha , AngelOne आप किसी एक ब्रोकर से जुड़कर अपना डीमैट खाता (Demate Account) खोल सकते हैं ब्रोकर अपने एप्लीकेशन(App) के माध्यम सेआपको शेयर को खरीदने और बेचने (Buy and Sale) की सारी सुविधा उपलब्ध कराती है |(Stock Market क्या होता है ?)
-
IPO क्या होता है ?
जब किसी कंपनी को फंड की जरूरत होती है तब वह कंपनी अपने हिस्से के शेयर में से कुछ प्रतिशत हिस्सों को पब्लिक में बेचती है जिससे कंपनी को फंड मिल जाता है और वह कंपनी उस फंड से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में उपयोग करती है कंपनी फंड जुटाना के लिए यह सारी प्रक्रिया आईपीओ के माध्यम से करती है और इस सारी प्रक्रिया में कंपनी पहली बार स्टॉक मार्केट से सूचीबद्ध(List) होती है कंपनी स्टॉक मार्केट से सूचीबद्ध होने के लिए सारे नियम एवं शर्तों को(Terms and Condition) स्वीकृति देती है और कुछ दस्तावेज भी स्टॉक एक्सचेंज के पास जमा करना होता है |(Stock Market क्या होता है ?)
-
Factors affecting the stock market(Stock Market क्या होता है ?)
Good content
Thankyou
Good content
Good