Stock Market क्या होता है ?- जानिए पूरी जानकारी हिन्दी में |

nk6027555
9 Min Read
  • Stock Market या Share Market क्या होता है 

Hello दोस्तों आप सभी का welthinfo Blog मे स्वागत है | इस लेख मे हम आपको बताएंगे की Stock Market क्या होता है ? और यह कैसे काम करता है ?शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट एक वितिय  बाजार होता है जहां अलग-अलग कंपनियों के शेयर  का खरीद और बिक्री होता है शेयर  एक कंपनी की स्वामितविक  एक किस्म का हक  होता है और जब आप कंपनी के शेयर  को खरीदतें हैं तो आप उसे कंपनी के हिस्सेदार बनते हैं और उस  कंपनी में आप कुछ प्रतिशत के मालिक होते हैं जो लोग शेयर खरीदतें  हैं उसे शेरहोल्डर कहा जाता है यदि कंपनी को भविष्य में किसी तरह का लाभ होता है तो कंपनी उस लाभ में से कुछ हिस्सा शेयरहोल्डर(Share Holder )को भी देती है जिसे डिविडेंड(Dividend) कहा जाता है |और शेयर के कीमत में बढ़ोतरी से भी शेयरहोल्डर को लाभ होता है इंटरनेट के आने से शेयर  को खरीदना और बेचना बहुत ही आसान हो गया है इसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट खोलना होता है जो आप इंडिया में बहुत सारे ब्रोकर हैं आप वहां ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोलकर शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं इंटरनेट के अनुपस्थिति में शेयर को खरीदना और बेचना बहुत ही मुश्किल होता था लोगों को शेयर बाजार में शेयर को खरीदने और बेचने के लिए प्रत्यक्ष रूप से स्टॉक एक्सचेंज(Stock Exchange) पर जाना होता था और उचित जानकारी भी ठीक से नहीं मिल पाती थी अर्थात इंटरनेट के अनुउपस्थिति में शेयर बाजार में शेयर  को खरीदने और बेचने के लिए बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है घर बैठे आप अपने मोबाइल  या कंप्यूटर से किसी भी कंपनियों के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं शेयर बाजार मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित है |(Stock Market क्या होता है ?)

Stock Market क्या होता है ?

 

  • Type of Stock Market

1. Primary Market (प्राथमिक बाजार ) इसमें कंपनी पब्लिक(Public) से पैसा जुटाना के लिए अपने हिस्से के शेयर  को पहली बार मार्केट में बेचती (Sale ) है जिसे  आईपीओ(IPO) भी कहते हैं अर्थात इस प्रक्रिया में कंपनी अपने हिस्से के शेयर को आईपीओ(IPO )के जरिए पब्लिक में बेचती  है |(Stock Market क्या होता है ?)

2. Secondary Market (द्वितीय बाजार ) इसमें पहले से बाजार में उपलब्ध शेयर्स का विनिमय(Exchange) होता है यहाँ निवेशक(Investor) एक दूसरे से शेयर्स को खरीद और बेच सकते हैं |(Stock Market क्या होता है ?)

  • स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange)

आइए  दोस्तों अब हम स्टॉक एक्सचेंज(Stock Exchange) पर नजर डालते हैं स्टॉक एक्सचेंज(Stock Exchange) एक ऐसा स्थान होता है जहां निवेशक प्रतिभूतियों यानी शेयर को खरीदतें और बेचते हैं स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange)  शेयर बाजार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जब कोई कंपनी स्टॉक मार्केट से सूचीबद्ध होती है तो वह स्टॉक एक्सचेंज से सूचीबद्ध होती है भारत के दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) है और इन  दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री नियंत्रण चलती रहती है एनएससी(NSE) यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange)और बीएसई  यानी (Bombay Stock Exchange) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ये दोनों स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में है इंटरनेट के अनुपस्थिति में लोगों को शेयर खरीदने और बेचने के लिए मुंबई जाना होता था और काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था |(Stock Market क्या होता है ?) 

Stock Market क्या होता है ?

  • Stock Market कैसे काम करता है ?(Stock Market क्या होता है ?)

शेयर को खरीदना और बेचना एक ऐसी प्रक्रिया है जो निरंतर चलते रहती है 1 दिन में लाखों लोग अलग-अलग तरह के कंपनियों का शेयर्स खरीदते  और बेचते हैं इसके चलते शेयर्स के कीमत में उतार चढ़ाव होता रहता है यदि शेयर्स का डिमांड बढ़ता है तो कीमत में भी बढ़ोतरी होती है अगर शेयर्स का डिमांड घटता  है तो उसके कीमत भी टूटते  हुए नजर आती है शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले एक डीमैट खाता (Demate Account) खोलना होता है भारत में बहुत सारे ब्रोकर हैं जैसे Upstox , Zeerodha , AngelOne आप किसी एक ब्रोकर से जुड़कर अपना डीमैट खाता (Demate Account) खोल सकते हैं ब्रोकर अपने एप्लीकेशन(App) के माध्यम सेआपको शेयर को खरीदने और बेचने (Buy and Sale) की सारी सुविधा उपलब्ध कराती है |(Stock Market क्या होता है ?)

  • IPO क्या होता है ?

जब किसी कंपनी को फंड की जरूरत होती है तब वह कंपनी अपने हिस्से के शेयर में से कुछ प्रतिशत  हिस्सों को पब्लिक में बेचती है जिससे  कंपनी को फंड मिल जाता है और वह कंपनी उस फंड से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में  उपयोग  करती है कंपनी फंड जुटाना के लिए यह सारी प्रक्रिया आईपीओ के माध्यम से करती है और इस सारी प्रक्रिया में कंपनी पहली बार स्टॉक मार्केट से सूचीबद्ध(List) होती है कंपनी स्टॉक मार्केट से सूचीबद्ध होने के लिए सारे नियम एवं शर्तों को(Terms and Condition) स्वीकृति देती है और कुछ दस्तावेज भी स्टॉक एक्सचेंज के पास जमा करना होता है |(Stock Market क्या होता है ?)

 

 

  • Factors affecting the stock market(Stock Market क्या होता है ?)

शेयर बाजार एक आर्थिक परिचायक है जिसे लोग अपनी पूंजी निवेश करने के लिए उपयोग करते हैं। शेयर बाजार का प्रभाव आर्थिक विवाद, उच्चतम और न्यूनतम दरों, बाजार की स्थिति, सामाजिक और राजनीतिक घटकों पर निर्भर करता है।(Stock Market क्या होता है ?)

  1. आर्थिक विवाद: शेयर बाजार आर्थिक विवादों का सीधा प्रतिस्पर्धी हो सकता है, जैसे कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती या उत्तेजना, निर्यात और आयात में बदलाव, और विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में होने वाले परिवर्तनों के साथ।
  2. बाजार की स्थिति: शेयर बाजार की स्थिति और तिथियों पर व्यापक प्रभाव होता है। उच्च और न्यूनतम स्तरों के साथ बाजार की चाल से व्यापक आर्थिक परिणाम हो सकते हैं।
  3. सामाजिक और राजनीतिक घटक: शेयर बाजार पर सामाजिक और राजनीतिक घटकों का प्रभाव हो सकता है। यदि राजनीतिक स्थितियां अस्थिर हैं या सामाजिक असमंजस में है, तो यह शेयर बाजार को प्रभावित कर सकता है।
  4. विदेशी विकास: विदेशी विकास भी शेयर बाजार पर प्रभाव डाल सकता है। ग्लोबल अर्थव्यवस्था, विदेशी निवेशकों की रूचि, और विदेशी विपणियों के साथ आर्थिक संबंध शेयर बाजार को प्रभावित कर सकते हैं।
  5. बाजार की प्रतिस्पर्धा और रुचियों का परिवर्तन: विभिन्न क्षेत्रों में बाजार की प्रतिस्पर्धा और लोगों की रुचियों में परिवर्तन भी शेयर बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। उदाहरण स्वरूप, तकनीकी कंपनियों में बदलती रुचियां शेयर बाजार में परिवर्तन ला सकती हैं।

यह सभी प्रावृत्तिक घटक एक साथ आर्थिक विभाजन की स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं और शेयर बाजार को अस्थिर बना सकते हैं |(Stock Market क्या होता है ?)

Stock Market क्या होता है ?

 

हेलो दोस्तों आशा करता हूं कि मेरे इस blog (Stock Market क्या होता है ?)  से आपको जरूर कुछ सहायता मिला होगा अगर आपका इस ब्लॉग से संबंधित कोई प्रसन्न है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं मैं हमेशा आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करूंगा धन्यवाद !

 

 

Share This Article
5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *